छत्तीसगढ़भिलाईरायपुर

ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार…

मामले का संक्षिप्त विवरण

कुम्हारी पुलिस ने ऑनलाइन जॉब देने का झांसा देकर ₹3,50,400 की ठगी करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया। आरोपी ने टेलीग्राम पर पार्ट-टाइम नौकरी के नाम पर पैसे मांगकर ठगी की थी।

प्रार्थी गुरुमुख सिंह ने कुम्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने “₹500 से ₹50,000 तक कमाने” का लालच देकर अलग-अलग किश्तों में उनसे कुल ₹3,50,400 ठग लिए। मामले में अपराध क्रमांक 24/2024 के तहत धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया गया।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

जांच के दौरान, साइबर सेल भिलाई की मदद से आरोपी की पहचान दौलत कुमार महतो (24 वर्ष) के रूप में हुई, जो झारखंड के साहेबगंज जिले का निवासी है।

  • पता: लाल बथान करगिल पंचायत, मखमलपुर, पोस्ट रामपुर, थाना मुफस्सिल, जिला साहेबगंज, झारखंड।
    पुलिस टीम झारखंड पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर दुर्ग लाई और न्यायालय में पेश किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.आर. कुर्रे के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम में आरक्षक लेखराज निषाद और रविकांत श्रीवास ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button