मनोरंजन

ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग से लौट रही बस पलटी, 6 आर्टिस्ट हुए घायल

‘कांतारा 2’ फिल्म की इन दिनों शूटिंग चल रही है. जल्द ही मेकर्स इसका फिल्म को लेकर आ रहे हैं. मगर इस बीच एक बुरी खबर फिल्म से जुड़ी सामने आ रही है. जहां ऋषभ शेट्टी की फिल्म‘कंतारा’ के प्रीक्वल के 6 जूनियर आर्टिस्ट घायल हो गए. एक बस हादसे में छह लोग बाल बाल बचे हैं. चलिए बताते हैं आखिर कैसे ये हादसा हुआ.

कर्नाटक के उडुपी जिले में एक बस के पलट जाने से उसमें सवार कन्नड़ फिल्म ‘कंतारा’ के प्रीक्वल के छह जूनियर कलाकार घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकरी दी. पुलिस के अनुसार, रविवार रात फिल्म की टीम को ले जा रही मिनी बस जडकल के समीप पलट गई.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब वे जडकल के मुदूर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थे. मिनी बस में 20 जूनियर कलाकार सवार थे.’’ पुलिस के अनुसार, घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए जडकल और कुंदापुर के अस्पतालों में ले जाया गया. कोल्लूर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिल्म के बारे में

बता दें कांतरा चैप्टर 1 पर काम चलरहा है. इसे एक बार फिर ऋषभ शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं और एक्ट भी. इे होम्बले फिल्म्स  लेकर आ रही है. फिलहाल इसे साल 2025 के लिए शेड्यूल किया या है. बताया जा रहा है कि इसका बजट 125 करोड़ है. मालूम हो कांतरा साल 2022 में आई थी जिसे खूब पसंद किया गया था.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button