सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोटेश्वर खदान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं आवश्यक उपकरणों के वितरण हेतु ग्राम पंचायत गैरतलाई, जिला-कटनी, मध्य प्रदेश में परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय विभाग, जिला कटनी के तत्वावधान में शिविर का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से किया गया।
शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के लिए फोल्डिंग छड़ी, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राईपाॅड, टेट्रापाॅड, सर्वाइकल कालर, नी बेस आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। सहायक उपकरण की सहायता से उन्हें अपने दैनिक जीवन को सुचारू रूप से जारी रखने में मदद मिलेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे