भिलाई इस्पात संयंत्र में 19 नवंबर से 18 दिसम्बर 2024 तक पर्यावरण जागरुकता माह मनाया जा रहा है। संयंत्र के भीतर पर्यावरण जागरूकता माह के प्रथम सत्र का उदघाटन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा सिंटर प्लांट-3 के “अनुपम स्थली” उद्यान में पौधारोपण कर किया गया।
कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार ने पर्यावरण माह के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटस) राजीव पाण्डेय ने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये वर्षभर सतत् कार्य करने का आह्वान किया। सिंटर प्लांट्स के मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्ता ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना आवश्यक है। पर्यावरण की सुरक्षा के तरीके को अपनाकर हम प्राकृतिक संसाधन को सुरक्षित कर पायेंगे। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कुछ ही समय में सिंटर प्लांट का यह उद्यान पूर्णतः हरा भरा और अपने यौवन पर होगा।
कार्यक्रम का संचालन सिंटर प्लांट के विभागीय सुरक्षा अधिकारी राजेश देवांगन ने किया व सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिये शपथ दिलाई। इस अवसर पर टिकोमा के 51 पौधे लगाये गये, ये पौधे पर्यावरण अनुकुल, शीघ्र बढ़ने वाले व फूलदार पौधे होते है। इन पौधों को मवेशी भी नुकसान नही पहुँचाते है।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट-2) जगेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट-3) सजीव वर्गीस, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) संजय कुमार व के प्रवीण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पर्यावरण जागरूकता माह के तहत निबंध लेखन, ड्राइंग और पेंटिंग प्रदर्शनी, हमारी भूमि-हमारा भविष्य पर वाद-विवाद, वृक्षारोपण और मिशन लाईफ की शपथ, बाजारों में नो पॉलीथिन अभियान, कैंटीन और क्लबों में खाद्य अपव्यय को कम करने के बारे में जागरूकता, संयंत्र के विभिन्न विभागों और शाॅप्स में पर्यावरण रैलियां, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, विभिन्न दुकानों, बाजारों, स्कूलों में नुक्कड़ नाटक तथा 8 दिसंबर 2024 को जेएलएनएच से इस्पात भवन तक मैराथन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे