IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी (Sarkari Naurki) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए इंडियन ऑयल गुवाहाटी ने रिफाइनरी अस्पताल में आकस्मिक ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (CDMO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं और आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इंडियन ऑयल के इस भर्ती के माध्यम से ऑफिसर को पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इंडियन ऑयल के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, 26 नवंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
इंडियन ऑयल में आवेदन करने की आवश्यक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम MBBS डिग्री होनी चाहिए. साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से पंजीकरण अनिवार्य है. इसके साथ ही डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट (MD/MS) योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य हैं.
इंडियन ऑयल में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
इंडियन ऑयल के इन पदों के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार निम्नलिखित मंथली सैलरी दी जाएगी.
MBBS (इंटर्नशिप के बाद): 1,05,200 प्रतिमाह
डिप्लोमा (मेडिकल स्पेशियलिटी): 1,14,100 प्रतिमाह
MD/MS (पोस्टग्रेजुएट): 1,22,900 प्रतिमाह
इंडियन ऑयल में ऐसे मिलेगी नौकरी
जो कोई भी इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
तारीख: 26 नवंबर 2024 (मंगलवार)
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
स्थान:
उप महाप्रबंधक (HSE-मेडिकल),
गुवाहाटी रिफाइनरी अस्पताल,
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
पीओ- नूनमती, जिला – कामरूप मेट्रो,
गुवाहाटी – 781020
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
IOCL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
IOCL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
इंडियन ऑयल के लिए अन्य जानकारी
सभी योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (मूल व फोटोकॉपी) के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे