अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अवैध गांजा बिक्री करने वाले 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

दुर्ग – पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन/निर्देषन में, एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) केे निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में अवैध गांजा बिक्री के अवैध कारोबार के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से गांजा विक्रय करने वालो को पकड़ने मंें सफलता प्राप्त हुयी हैं।

दिनांक 07.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर सात इमली पेड़ के पास शिवपारा दुर्ग के पास (01) दुलारी बाई ढीमर पति स्व. रूपचंद ढीमर उम्र 65 वर्ष, (02) गणेश उर्फ गन्नू ढीमर पिता मुकेश ढीमर उम्र 22 वर्ष, (03) निशांत उर्फ आर्यन उर्फ चिटरा यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष सभी निवासी सात इमली पेड के पास वार्ड क्र. 34 शिवपारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.) को अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के मामले में घेराबंदी कर पकड़कर कब्जे से 2.208 किलो ग्राम गांजा कीमती 20,000/- रू. एवं बिक्री रकम नगदी 270/- रू. को शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपीगणों का कृत्य धारा 20(ख), 25, 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 572/2024 धारा 20(ख), 25, 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में उनि दीनदयाल वर्मा, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. चेतन साहू, आर. अलाउद्दीन शेख, सुरेष जायसवाल, गजेन्द्र यादव, शरद सिंह, विकास तिवारी, म.आर. चंद्रिका चंदानिया की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपीगण:- 

(1) दुलारी बाई ढीमर पति स्व. रूपचंद ढीमर उम्र 65 वर्ष
(2) गणेश उर्फ गन्नू ढीमर पिता मुकेश ढीमर उम्र 22 वर्ष
(3) निशांत उर्फ आर्यन उर्फ चिटरा यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष
सभी निवासी सात इमली पेड के पास वार्ड क्र.34 शिवपारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button