सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए विगत दिनों बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग के सहयोग से विजिलेंस-क्वेस्ट-2024 नामक मेगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) हिमांशु दवे ने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए दर्शकों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सतर्कता विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ज्ञान, त्वरित सोच और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
विजिलेंस-क्वेस्ट-2024 प्रतियोगिता में वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-आईआर/सीएलसी) निवेश विजयन और एए (एचआर-आईआर/सीएलसी) के वेंकट प्रसाद राव की टीम विजेता रही। वरिष्ठ प्रबंधक (आरसीएल) सुश्री सोनल श्रीवास्तव और जेईसी (आरसीएल) सुश्री प्रीति रावत की टीम ने द्वितीय स्थान तथा सहायक महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) उमेश साहू और जेईए (एमएआरएस-1) रंजन गोस्वामी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता को सभी की शानदार प्रतिक्रिया मिली। प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में 20 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 6 टीमों को अंतिम दौर के लिए चुना गया। कार्यपालक एवं गैर-कार्यपालक दोनों की संयुक्त टीमों के रूप में भागीदारी को सुविधाजनक बनाते हुए प्रतियोगिता को तैयार किया गया था।
इस कार्यक्रम के क्विज मास्टर सह निर्णायक सहायक महाप्रबंधक (एसपी-3) विकास पिपरानी और सहायक महाप्रबंधक (टीएंडडी) आशीष अग्रवाल ने सत्र का संचालन किया।
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा संयंत्र के कर्मचारियों तथा आसपास के विभिन्न कॉलेजों और स्कूली छात्रों हेतु सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के तहत सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह, भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग का एक अभिनव प्रयास है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे