छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

विधायक गजेंद्र यादव ने सभी प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनायें

दुर्ग। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है।
कसारिडीह शीतला मंदिर के पास कार्यकर्त्ताओं के साथ पहुँचे और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये और कहा की छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा में जन्म लेना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। समृद्ध संस्कृति व खनिज संपदा से संपन्न हमारा प्रदेश निरंतर प्रगति करे इसकी कामना किये।

01 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के सृजन दिवस पर विधायक गजेंद्र यादव ने प्रदेशवासियों राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा की सांस्कृतिक विरासत लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा हमारा छत्तीसगढ़ विकास के राह पर अग्रसर है।

उन्होंने यह भी कहा कि 25 साल के सफर में हमारा राज्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में विकसित देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उसे साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।

पूरी हो रही मोदी की गारंटी –

विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ का संवार्गीन विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत किसानो को बकाया राशि का भुगतान, धान की एक मुश्त राशि, महतारी वंदन योजना से मातृशक्ति का सम्मान, शासकीय कर्मचारियों की मांग, गरीब को पक्के मकान का सपना, मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में 10 माह के कार्यकाल में मोदी की गारंटी को पूरा करने संकल्पित है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button