प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय कामना
दुर्ग ग्रामीण के विधायक और राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने प्रदेशवासियों को नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली छोटी दीपावली का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने असुर नरकासुर का वध किया था, जिससे इस दिन को “नरक चतुर्दशी” और “रूप चौदस” के रूप में मनाया जाता है।
सौंदर्य और नकारात्मकता से मुक्ति का पर्व
चंद्राकर ने बताया कि रूप चौदस का पर्व सौंदर्य और आंतरिक ऊर्जा को जागृत करने से जुड़ा है। इस दिन माँ काली और यमराज की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है। उन्होंने सभी को यह शुभकामना दी कि इस छोटी दीपावली पर हर घर में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का वास हो और चिंता एवं दुःख का नाश हो।
शुभकामनाएं
उन्होंने कहा, “मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य और समृद्धि की कामना करता हूँ। यह त्यौहार आपके जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आए। सभी प्रदेशवासियों को छोटी दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएं।”
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे