अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्ग

नगर निगम भिलाई में 12 करोड़ 22 लाख का भुगतान, दीपावली-छठ पर सभी वर्ग को राहत…

नगर निगम भिलाई ने दीपावली एवं छठ पर्व के मद्देनजर विभिन्न वर्गों में किया भुगतान

नगर निगम भिलाई के आयुक्त बजरंग दुबे के नेतृत्व में निगम ने शासन के मार्गदर्शन का पालन करते हुए दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर करीब 12 करोड़ 22 लाख रुपए का भुगतान सुनिश्चित किया। यह भुगतान नगर निगम भिलाई में कार्यरत विभिन्न एजेंसियों और कर्मचारियों को विभिन्न योजनाओं और निधियों के माध्यम से किया गया। इस प्रयास का उद्देश्य था कि निगम पर निर्भर सभी लोग त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मना सकें।

प्रमुख भुगतान विवरण:

  1. नगर निगम कर्मचारी व अस्थाई श्रमिकों को भुगतान:
    • नियमित अधिकारी/कर्मचारी, अस्थाई श्रमिक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सफाई कर्मियों को लगभग 6 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ।
  2. जोन कार्यालयों हेतु पार्षद, विधायक, सांसद निधि भुगतान:
    • पार्षद निधि, विधायक निधि, सांसद निधि, मूलभूत सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, खनिज न्यास मद, स्कूल जतन योजना आदि से 2 करोड़ 41 लाख का भुगतान।
  3. पेयजल व्यवस्था मद:
    • पेयजल व्यवस्थाओं के लिए लगभग 77 लाख रुपए का भुगतान।
  4. 14 वें और 15 वें वित्त आयोग से राशि:
    • 14 वें वित्त आयोग से लगभग 44 लाख और 15 वें वित्त आयोग से 20 लाख रुपए का वितरण किया गया।
  5. प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बीएलसी हितग्राही भुगतान:
    • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 9 लाख और 121 बीएलसी हितग्राहियों के खातों में लगभग 53 लाख रुपए का भुगतान।
  6. ठेकेदारों की जमा अमानत और सेवानिवृत्ति/मृत्यु अवकाश नगदीकरण:
    • ठेकेदारों की जमा अमानत में 42 लाख और सेवानिवृत्ति या मृत्यु के कारण अवकाश नगदीकरण में 36 लाख का भुगतान।

कुल भुगतान:

इस प्रकार, कुल मिलाकर लगभग 12 करोड़ 22 लाख रुपए का वितरण किया गया जिससे निगम के सभी संबंधित व्यक्तियों को त्यौहारों के अवसर पर राहत मिल सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button