SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है. सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट ने कंसल्टेंट के पदोंके लिए भर्तियां निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास सेल के इस भर्ती से संबंधित योग्यता है, वे आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अब आवेदन करने के लिए केवल 4 दिन बचे हुए हैं.
सेल के इस भर्ती के माध्यम से कुल 10 पदों पर बहाली की जाएगी. इसमें से 8 पद दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) और 2 पद अलॉय स्टील प्लांट (एएसपी) के लिए हैं. जो भी अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे 31 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
सेल में भरे जाएंगे ये पद
सीओसीसी: 2 पद
एसएमएस: 2 पद
पीसीई: 1 पद
आरसीएल: 1 पद
परियोजनाएं: 1 पद
नगर सेवाएं: 1 पद
एएसपी में रिक्तियां
क्रेन रखरखाव: 1 पद
एसएमएस/सीसीएस मैकेनिकल: 1 पद
सेल में नौकरी पाने की योग्यता मानदंड
उम्मीदवार जो कोई भी सेल के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं. उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
सेल में नौकरी पाने की जरूरी आयुसीमा
सेल भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने की सोच रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
सेल में ऐसे होगा चयन
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
SAIL Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
SAIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
अन्य जानकारी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
डीजीएम (एचआर-ओडी),
कमरा नंबर 103,
इस्पात भवन,
दुर्गापुर स्टील प्लांट,
दुर्गापुर 713203,
पश्चिम बंगाल
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे