अन्‍यछत्तीसगढ़भिलाई

धनतेरस, दीपावली, छठ त्यौहार का अवसर देखते हुए नगर निगम भिलाई में किया गया राशि का भुगतान

भिलाई / धनतेरस, दीपावली, छठ त्यौहार का अवसर देखते हुए, नगर निगम भिलाई के आयुक्त बजरंग दुबे द्वारा नगर निगम भिलाई में उपलब्ध निगम मद से राशि जारी किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से एजेंसी के माध्यम से कार्यरत अस्थाई श्रमिकों, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता दीदीयो, सफाई कामगारों, को भुगतान के लिए राशि 1, 09,96,556.00 रुपए, जोन कार्यालयो को पार्षद निधि, विधायक निधि, सांसद निधि, मूलभूत सुविधा, पेयजल व्यवस्था, खनिज न्यास मद, स्कूल जतन योजना मद की राशि 1,91,08,205 रुपए जारी किया गया।

इसी प्रकार से मोर मकान मोर आस योजना के अंतर्गत 121 हितग्राहियों को उनके किस्त की राशि खाते में 53, 73, 029 रुपए का हस्तांतरण किया गया है जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। सबको त्योहार के सीजन में भुगतान हो सके। आवश्यकता के अनुसार जो राशि उपलब्ध होगी उसमें से भुगतान की जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button