छत्तीसगढ़भिलाई

छत्तीसगढ़ योगासन खेल संघ द्वारा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन: 26-27 अक्टूबर 2024

भिलाई– छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ और योग लंगर समिति भिलाई के तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 27 अक्टूबर 2024 को भिलाई नगर स्थित बी.एस.पी. सीनियर सेकंडरी स्कूल 6 में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता परमहंस स्वामी सत्यानंद जी की स्मृति में आयोजित हो रही है और इसमें राज्य के 14 जिलों से लगभग 250 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन और मुख्य अतिथि

इस योग प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 अक्टूबर को माननीय डॉक्टर मानवेंद्र जंघेल (अस्थि रोग विशेषज्ञ) द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हर्ष मंत्री करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अशोक महेश्वरी, टी.आर. देवांगन, उल्लास कोपुलवार और अरुण पंडा भी मौजूद रहेंगे।

समापन समारोह

प्रतियोगिता का समापन 27 अक्टूबर 2024 को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र बंछोर होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता प्रदीप कुमार दुबे करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.के. महांती, अशोक महेश्वरी और अरुण पंडा उपस्थित रहेंगे।

इस योग प्रतियोगिता का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना और राज्य के युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button