
महासमुन्द जिला में डाक मतपत्र/पोस्टल बैलेट हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित
दुर्ग / लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 09 महासमुन्द निर्वाचन क्षेत्र से डाक मतपत्र/पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र बनाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला महासमुन्द द्वारा डाक मतपत्र/पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र वेडनर मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय एफसीआई रोड महासमुन्द को बनाया गया है। मतदान की तिथि 22 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 को एवं कार्यालय कलेक्टर महासमुन्द कक्ष क्रमांक 14 जिला महासमुन्द को 23 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।
दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए दुर्ग जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी. पत्तनसेट्टी (आईआरएस), मोबाईल नंबर 7647046173 है। पुलिस प्रेक्षक अनुपम शर्मा (आईपीएस), मोबाईल नंबर 7647046209 है। सामान्य प्रेक्षक एस.बी. शेट्टन्नवर (आईएएस), मोबाईल नंबर 7647046210 है एवं लताकर श्रीकेश बालाजीराव (आईएएस), मोबाईल नंबर 7647046325 है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आम जनता प्रेक्षकगणों से उनके मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।
लोकसभा निर्वाचन-2024: निर्वाचन प्रेक्षक लेंगे अधिकारियों की बैठक
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 19 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11़.30 बजे ई.ई.एम. की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक के बाद सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को कार्यों के संबंध में बैठक ली जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यों के संबंध में पी.पी.टी. के साथ सभी नोडल अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे