चुनाव प्रचार प्रसार आभियान में जुटे विधायक ललित चंद्राकर…
लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी पुरी ताकत के साथ मैदान में उतर पड़ी है इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधान सभा अन्तर्गत आजाद मार्केट रिसाली में इस ऑटो में सवार मोदी का परिवार का स्टीकर मार्केट में उपस्थिति आटो में लगाया गया और साथ ही ऑटो चालकों से निवेदन किया लोक सभा प्रत्याशी विजय बघेल जी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया.
अब की बार फिर मोदी सरकार
इस अवसर पर प्रमुख रूप से तीनो मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंड्रे, गिरेश साहू,फत्ते लाल वर्मा महा मंत्री दशरत साहू ,राजू जंघेल, समाज सेवी पुरेंद्र साहू ,पप्पू चंद्राकर जी युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की सोनी जी,केशव महिपाल ,अजीत चौधरी, अनुपम साहू ,लोक सभा प्रभारी काल सेंटर प्रमोद सिंह , नागेंद्र पाण्डे,विकाश कुलशेष्ठ, काल सेन्टर प्रभारी ,पूनम चंद सपहा,संस्कृति वर्मा,सुनील साहू,विधि यादव,अचल यादव,आयुष तिवारी ,प्रवीन यदु,नारायण निर्मलकर, विकास दुबे सोनू राम सिंग,योगेश धनकर ,रीना , तरुणा देशमुख,आरती साहू, व बड़ी संख्या में देव तुल्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे