8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 8 मार्च 2024 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले की बालिका एवं महिलाओं को खेलों के प्रति उत्साहित एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग में सुबह 9 बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से प्राप्त जानकारी अनुसार खिलाड़ी 6 मार्च शाम 4 बजे तक कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपना पंजीयन करा सकते है। 9 वर्ष से अधिक आयु की बालिका एवं महिलाएं प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। जिसमें खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर दौड़, गोला एवं तवा फेक) खेल आयोजित किये जाएंगे। विजेता खिलाडियों एवं टीम को खेल विभाग द्वारा मैडल एवं शिल्ड प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग से संपर्क कर सकते है।
बालिका एवं महिला खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर गजेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शबा अंजुम एवं सुश्री आकर्षी कश्यप, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं श्रीमती योगिता चंद्राकर के साथ सेठ रतनचंद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन शुरू
दुर्ग / मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2022-23 में मेरिट स्थान प्राप्त कक्षा 10वीं व 12वीं के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत लाभ प्राप्ति हेतु विद्यार्थी के पास छत्तीसगढ़ राज्य का ऑनलाइन बना हुआ स्थाई जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, कक्षा बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थी योजना के शर्तों के तहत महाविद्यालय संस्था में अध्यनरत होना चाहिए।
कक्षा 12वीं की स्थिति में पोर्टल पर उपलब्ध ‘बोनाफाइड प्रमाण पत्र’ डाउनलोड कर संबंधित महाविद्यालय से प्रमाणित कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा साथ ही संबंधित महाविद्यालय के फीस की रसीद भी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात जिला स्तरीय सत्यापन हेतु समस्त दस्तावेज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में जमा करना होगा। योजना अंतर्गत लाभ प्राप्ति हेतु विद्यार्थी स्वयं राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध लिंक Schoolscholarship.cg.nic.in पर जाकर 25 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
रद्दी पेपर कतरन विक्रय
दुर्ग / क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रद्दी पेपर कतरन विक्रय हेतु 07 मार्च 2024 तक पृथक पृथक मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। इस संबंध में आवश्यक शर्तें व जानकारी हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग में संपर्क किया जा सकता है।
विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कक्षायें 06 मार्च से प्रारंभ
दुर्ग / आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भिलाई में प्रधानमंत्री युवा विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत व्यवसाय मेसन (राजमिस्त्री) की कक्षायें 06 मार्च 2024 दिन- बुधवार समय प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री युवा विश्वकर्मा योजना अंतर्गत ऑनलाईन पोर्टल में व्यवसाय मेसन (राजमिस्त्री) के पंजीकृत अभ्यर्थी संस्था में समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।
महतारी वंदन योजना के तहत बैंक खाते के माध्यम से भुगतान 07 मार्च को
दुर्ग / राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना के तहत दुर्ग जिले में अब तक ग्रामीण लाभार्थी एक लाख 87 हजार 554 एवं शहरी लाभार्थी 2 लाख 17 हजार 765 कुल 4 लाख 5 हजार 319 महिलाओं ने आवेदन किया है, जिसे ऑनलाईन सत्यापन भी किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराते हुए इन आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एण्ट्री तथा सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में दुर्ग जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आवेदन पत्रों को प्राप्त करने से लेकर उनकी डाटा एण्ट्री एवं सत्यापन का कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पादित किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक उम्र वाली सभी विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्ता तथा विधवा महिलाओं को निर्धारित शर्तों के अधीन एक हजार रूपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। महतारी वंदन योजना अंतर्गत डाटा एण्ट्री तथा ऑनलाईन सत्यापन का कार्य संपन्न होने के साथ-साथ महिलाओं द्वारा अपने आवेदन पत्र में बैंक खाते के संबंध में दी गई जानकारियों का मिलान भी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से राज्य स्तर द्वारा परीक्षण कराकर महिलाओं द्वारा दिये गये बैंक खाते की जानकारी में आधार सीडिंग का मिलान कराया गया है।
सभी संबंधित हितग्राहियों से त्वरित रूप से बैंको के माध्यम से आधार सीडिंग अपडेट करने की अपील भी की गई थी ताकि निर्धारित तिथि को उनके आधार सीडिंग बैंक खातों में राशि का निर्बाध भुगतान हो सके। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु अनन्तिम सूची पर प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति का निराकरण कर, 26 से 29 फरवरी तक करते हुए 01 मार्च 2024 को अंतिम सूची का प्रकाशन तथा 2 मार्च 2024 को स्वीकृति जारी की गई। सभी पात्र महिलाओं को उनके बैंक खातों के माध्यम से 07 मार्च 2024 को राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे