अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

धर्मांतरण पर बवाल: हेड मास्टर ने देवी-देवताओं को न मानने की बच्चों को दिलाई शपथ, जानिए पूरा मामला…

बिलासपुर। जिले के रतनपुर में शासकीय प्राथमिक शाला भरारी में बच्चों और कुछ युवकों को हिन्दू देवी देवताओं को न मानने की शपथ दिलाने वाले हेड मास्टर रतन लाल सरोवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हेड मास्टर रतन लाल सरोवर ने बीते 22 जनवरी को आयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इन बच्चों को अपने घर के पास एक चौक में इकठ्ठा कर हिन्दू देवी देवताओं को न मानने की शपथ दिलाई थी. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था.

सोशल मीडिया और कुछ टीवी चैनलों में इस खबर को दिखाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और कड़ा रुख अपनाया. जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने हेडमास्टर के कृत को शासकीय गरिमा के खिलाफ मानते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे. वहीं कई हिन्दू संगठनों ने रतनपुर थाने में ज्ञापन सौंपकर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

जानकारी के मुताबक, विभागीय जांच में वायरल वीडियो में शासकीय प्राथमिक शाला के हेड मास्टर रतन लाल सरोवर द्वारा बच्चों और युवकों को हिन्दू देवी देवताओं को न मानने की शपथ दिलाने की पुष्टी हुई. जिसके बाद सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल होने के कारण हेड मास्टर रतन लाल सरोवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था. वहीं आज हिन्दू संगठनों की शिकायत के बाद रतनपुर पुलिस ने धारा 153 क और 295 क के तहत कार्रवाई करते हुए रतन लाल सरोवर को गिरफ्तार कर लिया है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button