छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

जिले में 22 जनवरी को बंद रहेंगे पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानेें

दुर्ग / जिले में 22 जनवरी को पशुवध गृह और मांस बिक्री की दुकानेें बंद रहेंगे। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जन आस्था के दृष्टिगत 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि उक्त आदेश का जिले में कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

रौशन होंगे शासकीय सार्वजनिक भवन 22 जनवरी रात्रि को

दुर्ग / सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार में जिले के सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों में 22 जनवरी की रात्रि रोशनी की जाएगी।

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा- मोत्सव: जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण कसारीडीह में

दुर्ग / धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। दुर्ग ज़िले में भी समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। दुर्ग जिला मुख्यालय में भी 22 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कसारीडीह स्थित श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण में किया गया है। उक्त कार्यक्रम सांसद विजय बघेल के मुख्य अतिथ्य और विधायक दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायक अहिवारा डोमनलाल कार्सेवाड़ा, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, विधायक पाटन भूपेश बघेल, विधायक भिलाई नगर देवेन्द्र यादव, नगर पालिका निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल व जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव की गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान आनंद धारा मानस मण्डली मालूद, सांई मानस परिवार अण्डा, उपासना मण्डली करेल, रघुनायक मानस मण्डली परसाही और नवतुलसी मानस परिवार जोगीगुफा द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जायेगी।

धान खरीदी केन्द्र लिटिया के कम्प्यूटर ऑपरेटर को किया गया दायित्व से पृथक

दुर्ग / तहसीलदार बोरी द्वारा विगत दिवस सेवा सहकारी समिति मर्या. लिटिया पंजीयन क्रमांक 2511 के उपार्जन केन्द्र लिटिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान टोकन जारी करते समय शासन द्वारा निर्देशों का युक्तियुक्त पालन किया जाना नहीं पाया गया। जिला सहकारी केन्द्री बैंक मर्या. दुर्ग के बोरी शाखा के पर्यवेक्षक ने शिकायत को गंभिरता से लेते हुए, धान खरीदी केन्द्र लिटिया में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर अरवेन्द्र कुमार साहू को कर्तव्यों की उचित निर्वहन नही करने के कारण धान खरीदी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु तत्काल प्रभाव से कम्प्यूटर ऑपरेटर के दायित्व से पृथक कर दिया है। साथ ही केन्द्र में धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सेवा सहकारी समिति मर्या. लिटिया के सहायक समिति प्रबंधक लतेश कुमार साहू को कम्प्यूटर ऑपरेटर का दायित्व साैंपा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button