छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

एक दिवसीय: आवासीय पट्टा के शिविर में नया पट्टा के लिए मिले 2138 आवेदन…

दुर्ग । कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश में राजस्व विभाग और नगर निगम द्वारा एक दिवसीय पट्टा से संबंधित शिविर का आयोजित किया था। नए पट्टे के लिए शिविर आयोजित किया गया था। दुर्ग नगर पालिक निगम व राजस्व विभाग द्वारा नया पट्टा देने के लिए शिविर शहर क्षेत्र के वार्डो में शिविर लगाया जिसमे वार्डों से एक दिवसीय शिविर में आबादी पट्टा के लिए आवेदन मिले।जिसमे शहर के चार जोन में शिविर लगाया गया था।

आबादी पट्टा के लिए आवेदन लेने चंद्रशेखर स्कूल 800 आवेदन, पटरीपार क्षेत्र आदित्य नगर जोन कार्यालय 466 आवेदन प्राप्त हुए।इसके अलावा गुरुघासीदास वार्ड 44 शिविर से 237 आवेदन पट्टा के प्राप्त हुए। इसी प्रकार सुभाष स्कूल संतरा बाड़ी से 268 आवेदन मिले और पोटियाकला शासकीय स्कूल के शिविर से 367 आवेदन मिले।शहर क्षेत्र के पांच शिविरों से कुल आवेदन 2138 आवेदन प्राप्त हुए है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button