Jobsकैरियरजॉबरोजगार

BSSC Inter Level Vacancy : 12 दिसंबर तक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन, 11,098 पदों पर होनी है भर्ती…

बीएसएससी(BSSC) द्वारा आयोजित होने वाली द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तो कोई बात नहीं. बीएसएससी ने लास्ट डेट बढ़ाते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. पहले 27 सितंबर से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो अब 11 नवंबर तक थी. दरअसल,कई अभ्यर्थियों द्वारा तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देते हुए डेट बढ़ाने की मांग की जा रही थी. जिसे आयोग ने स्वीकार करते हुए डेट बढ़ाया है.

अब इस दिन तक कर सकते हैं आवदेन

पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर निर्धारित थी और इसी प्रकार ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई थी. अब आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 दिसंबर तक कर दिया गया है और परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख को भी बढ़ाकर 9 दिसंबर कर दिया गया है. वहीं, आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों से यह अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन भर लें. इसके बाद तारीखों में विस्तार नहीं किया जाएगा.

इतने हैं पद

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके अनुसार 22 प्रकार के 11,098 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए इंटर पास अभ्यर्थी (BSSC Inter Level Vacancy 2023) आवदेन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस बहाली में सबसे अधिक भूमि एवं राजस्व विभाग में राजस्व कर्मचारी के 3559 पद हैं. वहीं पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 3532 पद और नगर विकास एवं आवास विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के 2039 पद शामिल हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button