छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25 का अंतिम परिणाम घोषित….

बीएसपी के प्रतिनिधियों ने जीता चेयरमैन ट्रॉफी – सेल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

भिलाई- सेल में सुरक्षा संस्कृति में परिवर्तन-आगे की राह” विषय पर आयोजित (डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स) युवा प्रबंधकों के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम परिणाम 11 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के प्रतिनिधियों ने चेयरमैन ट्रॉफी जीतकर सेल स्तरीय प्रतियोगिता “सीटीवाईएम 2024-25” के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की है।

विजेता टीम अब सेल स्तरीय “चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स 2024-25” में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। यह सेल स्तरीय प्रतियोगिता एमटीआई, रांची में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने अपने पेपर प्रस्तुत किए, जिनमें से 14 टीमों ने 1 और 2 फरवरी 2025 को चयन समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। चयन समिति में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, अध्यक्ष के रूप में शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, समिति में सदस्य के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटी) राजीव पांडेय और चेयर प्रोफेसर (सुरक्षा अभियांत्रिकी और विश्लेषण, आईआईटी खड़गपुर) डॉ. ओ बी कृष्णा सहित मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी, बीई) श्रीमती निशा सोनी समन्वयक के रूप में उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में शीर्ष 3 स्थान प्राप्त करने वाली टीमों का चयन किया गया। विजेता टीम में सहायक महाप्रबंधक (ए एंड डी विभाग) सुश्री स्वाति प्रदीप, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) अवनीश दुबे और सहायक प्रबंधक (एमएम) स्टीविन जॉर्ज शामिल हैं। इस टीम (टी-6) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रथम उपविजेता टीम में भी कई प्रतिभाशाली सदस्य शामिल थे, जिनकी मेहनत और लगन सराहनीय रही। इस टीम में वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 2) पी संतोष कुमार वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 2) अनु पी और प्रबंधक (एसएमएस 2) सौरभ कुमार पटेल शामिल हैं। इस टीम (टी-10) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

द्वितीय उपविजेता टीम ने भी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। इस टीम में सहायक महाप्रबंधक (ओ एंड एम) सुश्री राखी तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (बीआरएम) राजुल कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस 3) श्वेत कुमार मिश्रा शामिल हैं। इस टीम (टी-11) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

डायरेक्टर इन-चार्ज ट्रॉफी के तहत विजेता टीम को प्रमाण पत्र और प्रत्येक सदस्य को 15,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही उन्हें युवा प्रबंधकों के लिए डायरेक्टर इन-चार्ज ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रथम उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र और प्रत्येक सदस्य को 10,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और रनर अप ट्रॉफी दी जाएगी। द्वितीय उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र और प्रत्येक सदस्य को 5,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

विजेता टीम को भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है और अब यह टीम सेल स्तरीय प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रोशन करेगी। बीएसपी की विजेता टीम अब सेल स्तर की प्रतियोगिता में कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ अपनी तैयारी में जुटी हुई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button