दुर्ग । पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला, के निर्देश में पर सुश्री ऋचा मिश्रा अति.पुलिस अधीक्षक, (यातायात) एवं जिला पंचायत सभापति, श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू, जनपद सदस्य अजय वैष्णव, सरपंच ममता भागवत साहू पंच किशन यादव ग्राम अध्यक्ष नंदकुमार निर्मलकर, फैक्ट्री संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता, के साथ रसमडा हुस सडक दुर्घटना को संयुक्त निरीक्षण किया गया।
कल दिनांक 29.12.2024 को रसमडा में हुए सड़क दुर्घटना का संयुक्त निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान यह निर्णय लिया गया भारी वाहनों के आवागन एवं दुर्घटना के रोक थाम हेतु रसमडा बोगदा पुलिया में ड्रॉप पोल लगाया जाये जिससे भारी वाहन बस्ती के अंदर प्रवेश न हो सके जिस पर सभी के द्वारा सहमति प्रदान की गई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे