मनोरंजन

सोनाक्षी सिन्हा को किस बात का है तनाव? शादी से 2 दिन पहले बदला तेवर, मुंह घुमाया और सरपट निकल गईं…

सोनाक्षी सिन्हा के ‘मामा’ पहलाज निहलानी शत्रुघ्न सिन्हा के करीबी दोस्त हैं. वे उनके परिवार को बहुत करीब से जानते हैं. उन्होंने पिछले इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा की नाराजगी के संकेत दिए, तो अफवाहें छा गईं कि वे जहीर इकबाल से बेटी की शादी में नहीं पहुंचेंगे, लेकिन दिग्गज एक्टर ने प्रीवेडिंग फंक्शन में दामाद के साथ आकर तमाम अफवाहों का खंडर कर दिया. मगर सोनाक्षी सिन्हा के ताजा वीडियो ने फैंस के मन कई शंकाएं पैदा कर दी हैं. दरअसल, वे वीडियो में काफी तनाव में दिख रही हैं.

वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपनी कार से निकलकर घर में घुसती दिख रही हैं. वे पास ही खड़े पैपराजी की उपेक्षा कर देती हैं, जो उनसे इंटरैक्शन करने की कोशिश कर रहे थे. एक्ट्रेस ने एक शब्द नहीं कहा, लेकिन उनके हावभाव को देखकर लगता है कि वे तनाव में हैं. लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि शादी से दो दिन उन्हें अब किस बात का तनाव है?

शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी के निर्णय का हमेशा किया सपोर्ट

सोनाक्षी सिन्हा ने सामने खड़े कैमरेमैन की तरह भी नहीं देखा. उन्होंने मुंह घुमाया और सीधा अंदर चली गईं. एक्ट्रेस की बॉडी लैंग्वेज से जाहिर है कि उन्हें कोई बात परेशान कर रही है. वीडियो वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि एक्ट्रेस की शादी की चर्चाएं उनके वेडिंग इनवाइट के लीक होने के बाद शुरू हो गई थीं. शादी के यूं अचानक खुलासे से फैंस ही नहीं, उनके पिता भी कुछ हैरान दिखे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा था कि वे न तो बेटी की शादी की पुष्टि करते हैं और न ही इसका खंडन करते हैं. उन्होंने तब बेटी के निर्णय का समर्थन करने की बात कही थी और उन पर गर्व जताया था.

‘डबल एक्सेल’ में नजर आए थे सोनाक्षी-जहीर

सोनाक्षी करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करेंगी. दोनों ने 2022 की फिल्म ‘डबल एक्सेल’ में काम किया था, जिसमें हुमा कुरैशी भी अहम रोल में नजर आई थीं. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं, जिसमें उनका फरीदन का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की साल 2010 की फिल्म ‘दबंग’ से की थी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button