
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेने के बाद सोमवार सुबह साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे. वहीं शाम होते-होते प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों को बंटवारा हो गया है. कई पुराने मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पर क्या आपको पता है कि इस बंटवारे में प्रधानमंत्री के पास कौन-कौन से मंत्रालय मिले हैं.
प्रधानमंत्री के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग और सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे