जांजगीर : रात्रि में घर घूसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला पामगढ़ थाना का है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की एक महिला आठ जून की रात्रि 9:45 बजे अपने घर में थी। बच्चे घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे।
उसी समय चंडीपारा निवासी आकाश खन्ना 21 वर्ष पिता स्व गुड्डा खन्ना आवाज देकर घर का दरवाजा खटखटाने लगा। महिला जब दरवाजा खोली तो वह घर के अंदर घुस गया और बेइजती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा। महिला जब चिल्लाई तो जान से मार देने की बात कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया और भाग गया।
महिला की रिपोर्ट पर युवक आकाश खन्ना के विरूद्ध भादवि की धारा 456, 354, 354 (क), 506, 323 कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने आरोपित आकाश खन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिस पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे