छत्तीसगढ़दुर्ग

आयुक्त द्वारा गौरव पथ, चंडी मंदिर चौक, शिवपारा का सतत निरीक्षण….

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में साफ सफाई को लेकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के द्वारा निरंतर वार्डों में निरीक्षण किया जा रहा है। 30 जनवरी मंगलवार को अल सुबह आयुक्त द्वारा वार्ड क्र. 29 गौरवपथ, वार्ड क्र 33 चंडी चौक व 34 शिव पारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्डों में सड़क सफाई एवं नाली सफाई का कार्य देखा। साथ ही सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की।

निरीक्षण में गलियों में एकत्रित कचरा न रहे तथा सड़कों पर भी सफाई निरन्तर किये जाने की बात कही। आयुक्त ने कहा समय पर सफाई कार्य संपादित करने के साथ ही वार्डों में एकत्रित कचरे को तत्काल उठाये जाने निर्देश दिए।आयुक्त ने स्वास्थ अधिकारी जावेद अली को वार्डों में साफ सफाई पर विशेष फोकस दिये जाने के साथ ही कर्मचारी की उपस्थिति भी चेक करने कहा। उन्होंने कहा अधिकारी सहित वार्डो के सुपर वाइजर अपने-अपने प्रभार वार्डो के नालियों की संपूर्ण सफाई होने के बाद समय-समय पर नालियों की स्वच्छता पर नजर रखें व जहाँ कही कचरा एकत्रित होने की स्थिति बनती है उसकी पुनः सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के मौके पर एम एम यू के कुणाल खंडेटकर,राहुल के अलावा नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button