अन्‍यकैरियररोजगार

Army Bharti 2024: बीटेक पास के लिए सेना में लेफ्टिनेंट बनने का मौका….

Army Bharti 2024 : भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए ऑफिसर की भर्ती निकाली है. सेना ने एसएससी टेक का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा. पुरुषों के लिए 63वीं एसएससी टेक और महिलाओं के लिए 34वें टेक के लिए बीई/बीटेक पास आवेदन कर सकते हैं. एसएससी टेक कोर्स की शुरुआत अक्टूबर 2024 में प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग एकेडमी (PTCA) में होगी.

एसएससी टेक के लिए आर्म्ड फोर्सेज डिफेंस पर्सनल की वीर नारियां भी आवेदन कर सकती हैं. उनके लिए अविवाहित महिलाओं से इतर वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी है. आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर करना है.

एसएससी टेक के लिए उम्र सीमा

एसएससी टेक 63 (पुरुष) और 34 (महिला) के लिए उम्र सीमा 20 से 27 साल है. उम्मीदवारों का जन्म 2 अक्टूबर 1997 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद नहीं होना चाहिए.

शहीद सैनिकों की वीर नारियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 साल है.

शैक्षणिक योग्यता

एसएससी टेक के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. बीई/बीटेक फाइनल ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. फाइनल सेलेक्शन के बाद ट्रेनिंग एकेडमी ज्वाइन करने के 12 सप्ताह के भीतर मार्कशीट जमा करनी होगी. वीर नारियां एसएससी नॉन टेक के लिए भी आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए उनको किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी 

 Indian Army SSC Tech Recruitment 2024, indian army bharti 2024, army vacancy, army jobs, indian army salary, btech jobs army, latest jobs news

कैसे होगा सेलेक्शन

-सबसे पहले ग्रेजुएशन के मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
-इसके बाद पांच स्टेज का एसएसबी इंटरव्यू होगा.
-फाइनल सेलेक्शन के बाद 49 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग एकेडमी भेज दिया जाएगा.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button