Gold Silver Rate: सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, आज दोनों कीमती धातु के बढ़ें रेट, चेक करें ताजा भाव …
Gold Silver Rate: ग्लोबल मार्केट पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 250 रुपये की बढ़त के साथ 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 400 रुपये की मजबूती के साथ 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पूर्व यह 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग हो रही
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में जिंस मामलों के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में सुधार के बीच, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 250 रुपये की तेजी के साथ 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। वैश्विक बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,027 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी भी मामूली तेजी के साथ 22.81 डॉलर प्रति औंस पर रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि पश्चिम एशिया में संघर्ष के कारण उत्पन्न अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग हो रही।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 250 रुपये की तेजी के साथ 62,019 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 250 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,019 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 6,784 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,030.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 202 रुपये की तेजी के साथ 71,817 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 202 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,817 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 27,629 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे