27 अक्टूबर से श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन…
आयोजक दिव्य ज्योति सेवा समिति, भिलाई के अध्यक्ष प्रकाश देवांगन द्वारा दी गई जानकारी
भिलाई – दिव्य ज्योति सेवा समिति, भिलाई द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें शांति दूत श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज अपने मुखारविंद से लोगों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करायेंगे । कथा स्थल जयंती स्टेडियम के सामने, सिविक सेंटर, भिलाई में दोपहर 1:00 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी तथा इसके पहले दिन 26 अक्टूबर को कलश यात्रा दोपहर 12:00 बजे गणेश मंदिर, सेक्टर 5 से निकाली जाएगी और कथा स्थल पर यात्रा समाप्त होगी।
इसी तारतम्य में दिव्य ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश देवांगन द्वारा दी गई जानकारी में उन्होंने कहा कि इस आयोजन हेतु सहयोगियोों का बहुत बहुत धन्यवाद और हमारी समिति की ओर से प्यार भरा राधे राधे। श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज जो एक अंतरराष्ट्रीय कथावाचक हैं, छत्तीसगढ़ की भूमि भिलाई में पहली बार श्रीमद्भागवत कथा कहने आ रहे हैं। यह कथा आयोजन दिव्य ज्योति सेवा समिति के द्वारा की गई है।
27 अक्टूबर से प्रारंभ श्रीमद्भागवत कथा दोपहर 1:00 बजे शुरू होकर शाम 5:00 बजे समाप्त होगी और इसके एक दिन पूर्व कलश यात्रा की तैयारी है। समिति के द्वारा काफी भव्यता से इस कलश यात्रा की तैयारी की गई है। जिसमें ग्रामीणों से लेकर दुर्ग, भिलाई तक की पूरी महिलाएं काफी उत्सुक होकर इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं, जिनकी लगभग संख्या 5000 के आसपास है।
समिति द्वारा यह अपील की गई है कि जो भी महिलाएं इस कार्यक्रम में कलश यात्रा में शामिल होना चाहती है वह भगवा अथवा लाल कलर की साड़ी में और स्वयं का कलश लेकर के सेक्टर 5, गणेश मंदिर पहुंचना है जहां से कलश यात्रा प्रारंभ होगी यह समय 12:00 बजे निर्धारित है और समापन कथा स्थल में होगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी राजनीति से प्रेरित नहीं है। यह एक सार्वजनिक कार्य है क्योंकि हर किसी का प्रश्न यही कि चुनाव आचार संहिता है, सामने चुनाव है, इस कार्यक्रम को कैसे किया जा रहा है। आपके माध्यम से बता दूं कि जो यह
कथावाचक हैं अंतरराष्ट्रीय कथावाचक हैं, इनके लिए हम लोग और हमारी समिति का काफी दिनों से प्रयास चल रहा है। चूंकि इनका समय सालों से पूर्व नहीं मिल पाता है इसलिए हम लोग भी काफी समय से लगे थे, फिर महाराज जी का जो डेट मिला कार्यक्रम के लिए वह अभी का मिला। इसके बाद आने वाले समय तक महाराज जी का कार्यक्रम का कोई भी डेट खाली नहीं होने की वजह से यह कार्यक्रम का यह समय देना पड़ा और हमारा यह कार्यक्रम किसी भी प्रकार से कोई भी राजनीति प्रेरित नहीं है। यह टोटली सार्वजनिक कार्यक्रम है। एक समिति के द्वारा कराया जा रहा है।
यह लोगों के धर्मार्थ के लिए, लोगों की सेवा के लिए, जनता की सेवा के लिए किया जा रहा है। सारी जनता इससे जुड़े इस कार्यक्रम से सेवा भावना से जुड़े। महाराज जी से हमारी बातचीत हुई, उन्होंने बताया कि भिलाई छत्तीसगढ़ में लगभग उनके चाहने वालों की फॉलोवर संख्या लगभग 8 लाख है इसलिए भीड़ का अनुमान तो हम नहीं लगा पा रहे कि कितनी होगी। लेकिन जो वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है इसमें 50,000 लोग बैठ सकते हैं और आगे भीड़ बढ़ेगी तो देखते हुए प्रतिदिन पंडाल आगे बढ़ाया जाएगा। जो समिति ने तय कर रखा है।
इस कथा को लेकर हम लोगों ने देखा कि आजकल कथाओं में लोग सात दिन छह दिन सुनने के लिए यहीं ठहर जाते हैं, उनके लिए हमने सामने प्रगति भवन लिया हुआ है। जितनी भी माताएं बहनें होंगी, उनके लिए व्यवस्थाएं हमने पूर्ण रूप से बनाकर रखी है। इसके अलावा प्रतिदिन भंडारा की भी व्यस्था समिति के द्वारा किया गया है। चूंकि कार्यक्रम हफ्ता 01:00 बजे प्रारंभ
होना है लेकिन लोग जो है अपनी व्यवस्थाओं को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुबह 10 -11:00 बजे से पहुंचना प्रारंभ हो जायेगा तो काफी पहले से आने से जाने हेतु शाम हो जाएगी, उसके लिए समिति ने लोगों के लिए भोजन प्रसादी के रूप में कुछ ना कुछ व्यस्था बनाकर रखी है ताकि उनको भोजन प्रसादी मिले। इसके अलावा समिति के द्वारा पेयजल तो है ही इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी प्रशासन के द्वारा हमें काफी सहयोग मिल रहा है।
प्रशासन के लोगों से हमारी मीटिंग भी होगी। पुलिस प्रशासन के लोगों से हमारी टीम की बैठक हुई है उन्होंने हमें काफी अश्वासन दिया है कि इस कार्यक्रम को लेकर वह भी काफी चिंतित हैं अत: जितना हो सकेगा उतना बल इस कार्यक्रम के लिए देंगे और इसके अलावा समिति के 300-400 सेवादार भी अलग से खड़े रहेंगे। जनता से अपील करूंगा कि यह कार्यक्रम आप सबका है और बड़ी से बड़ी संख्या में आप लोग आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और पुण्य के भागीदार बने।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे : https://jantakikalam.com/