chhattisgarhentertainmentliteratureअन्‍यछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगधर्म अध्यात्मभिलाई

गोपिकेश्वरी देवी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन लोग हुए भक्तिमय…

भिलाई – रामनगर मुक्तिधाम में प्रवचनकर्ता एवं भागवतकर्ता सुश्री गोपीकेश्वरी देवी का दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया है l

गोपिकेश्वरी देवी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन लोग हुए भक्तिमय...

 

यह आयोजन 13 मई से शुरू हुआ और 21 मई को समाप्त होगा। इस आयोजन में संध्याकालीन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भक्ति में भाव विभोर नजर आ रहे हैंl

गोपिकेश्वरी देवी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन लोग हुए भक्तिमय...

भाव भक्ति के इस आयोजन में 21 मई समाप्ति के दिन बहुत बड़े भंडारे का भी आयोजन किया गया है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खुले मन से दान किया।

गोपिकेश्वरी देवी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन लोग हुए भक्तिमय...

यह भव्य आयोजन राधे कृष्ण भक्ति रस प्रसार समिति भिलाई,  रामायण सेवा समिति रामनगर भिलाई, राधाकृष्ण साड़ी कलेक्शन एवं सिलाई फुवारा चौक कोहका भिलाई के सम्मिलित प्रयास से सफलता की ओर अग्रसर है।

गोपिकेश्वरी देवी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन लोग हुए भक्तिमय...

आयोजन के बारे में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए शाला विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप और रोहित कुमार ठाकुर ने कहां की इस भव्य आयोजन में समस्त जनता का भरपूर सहयोग है और लोग यहां पर आकर भक्तिमय होकर अपने जिंदगी को उन्नति की ओर आगे बढ़ा रहे हैं।

 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button