Adipurush Trailer: ठीक एक दिन पहले LEAK हुआ ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर, स्पेशल स्क्रीनिंग में हुई बड़ी गड़बड़…

Adipurush Trailer: प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर आज (मंगलवार) को रिलीज किया जाना है। मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट से ठीक एक दिन पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग थिएटर्स में रखी और बेहिसाब भीड़ इस महागाथा की झलक को बड़े पर्दे पर एक्सपीरियंस करने के लिए उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर हैश टैग #Adipurush ट्रेंड कर रहा है जिनमें आप अलग-अलग मल्टीप्लेक्सेज के भीतर हजारों की भीड़ देख सकते हैं। प्रभास खुद इस खास मौके का हिस्सा बनने एक थिएटर में पहुंचे। सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन एक चीज ऐसी थी जिस तरफ मेकर्स का ध्यान शायद नहीं गया।
मेकर्स ने तुरंत लिया एक्शन, बैन किए ट्वीट
थिएटर्स में आने वाले लोगों के पास मोबाइल फोन थे और प्रॉब्लम ये हुई कि इन लोगों ने ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। कुछ लोगों ने जहां सिर्फ कुछ क्लिप ही शेयर कीं वहीं कुछ ने तो पूरा का पूरा ट्रेलर ही ट्विटर पर डाल दिया। मेकर्स ने भले ही स्क्रीनिंग के दौरान लोगों के मोबाइल फोन कलेक्ट नहीं किए थे लेकिन उन्होंने इस पायरेसी एक्टिविटी पर फौरन एक्शन लेते हुए उन सभी ट्वीट्स को बैन करवा दिया जिनमें ट्रेलर की झलक या फिर पूरा का पूरा ट्रेलर डाला गया था।
दाव पर लगे हैं मेकर्स के 550 करोड़ रुपये
मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने राम का रोल प्ले किया है और कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आएंगी। सैफ अली खान ने फिल्म में रावण का किरदार निभाया है। तकरीबन 550 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में VFX का भर-भरकर इस्तेमाल किया गया है और यही वजह है कि जब फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज हुआ तो यह ट्रोलिंग का शिकार हो गई। क्योंकि ज्यादातर लोगों को फिल्म के VFX पसंद नहीं आए थे, लेकिन टीजर रिलीज करने का एक फायदा मेकर्स को ये हुआ कि उन्हें पब्लिक रिस्पॉन्स मिल गया।
VFX पर ओम राउत ने किया फिर से काम
ओम राउत ने टीजर रिलीज करने के बाद फिल्म को लगभग एक साल और डिले किया और इसके VFX और बाकी चीजों पर फिर से काम किया। फिल्म अब फिर एक बार रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। 9 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के बाद मेकर्स 16 जून को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। मालूम हो कि इस फिल्म के जरिए पहली बार रामायण को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश की जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे