दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को ग्राम खोपली में बूथ 112,नम्बर वार्ड 12 पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
रविवार 29 दिसम्बर 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। बता दें कि मन की बात का यह 117वां और इस वर्ष का अंतिम एपिसोड है l इस दौरान उन्होंने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा पीएम मोदी ने संविधान पर भी बात की। ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है।
बस्तर में हुए अनूठे ओलंपिक के बारे में बताया
उन्होंने कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है! जी हां, पहली बार हुए बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। बस्तर ओलंपिक का शुभंकर है ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’। इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है।
पहली ही बार में बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है- यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव-गाथा है। एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, भारोत्तोलन, कराते, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल हर खेल में हमारे युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
महाकुंभ की विशेषताएं बताईं
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है। कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उतई मंडल अध्यक्ष शीतल ठाकुर, महामंत्री सोनू राजपूत रूपेश पारख, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु, प्रशांति ठाकुर, छबिलाल साहू, संतु कुमार, सुखित यादव, लोकनाथ साहू, नोहर साहू थालेश्वर साहू, लक्ष्मीकांत साहू यादराम यादव रामेश्वर यादव चेतन साहू गजेंद्र साहू उदय राम साहू चमन पटेल हेमलता साहू सावित्री साहू, रुक्मणी साहू तोमीन साहू, सरिता शर्मा,श्यामा साहू ,प्रमिला साहू, सुनीता साहू, मणि राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे