छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण कर मनाया गया सुशासन दिवस…

दुर्ग / देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) विधायक ललित चंद्राकर ने जिला पंचायत दुर्ग के सभा कक्ष में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण कर मनाया गया सुशासन दिवस...

उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेई छत्तीसगढ़ वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी नीतियों और विचारों ने भारत को एक नई दिशा दी है।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण कर मनाया गया सुशासन दिवस...

अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार करने करते हुए छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर में जिला पंचायत सभा कक्ष में काव्या जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रूपेश पांडे, अरदीप डीडी मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, गौरव मिश्रा एवं जनपद पंचायत के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button