छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत रावघाट माइंस में ग्राम सभा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अंतर्गत, 25 अक्टूबर 2024 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग और खदान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से, रावघाट खदान के अंतागढ़ क्षेत्र में डीएवी रावघाट इस्पात सीनीयर सेकण्ड्री स्कूल में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक (सतर्कता) और एसीवीओ सत्यब्रत कर और जीएम (खदान) अनुपम बिष्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए किए गए विभिन्न पहलों के बारे में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में 100 से अधिक स्कूली छात्रों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सतर्कता) मोहम्मद नौशाद आलम, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं) सचिन रंगारी, सहायक महाप्रबंधक (खदान) योगेश वर्मा, सहायक महाप्रबंधक (खदान) देवानंद रस्तोगी, वरिष्ठ सतर्कता निरीक्षक अजय सिंह और वरिष्ठ सतर्कता निरीक्षक रूपेश कुरूप सहित बीएसपी के सतर्कता विभाग, खदान विभाग के अन्य अधिकारी और कार्मिक, डीएवी स्कूल अंतागढ़ के कर्मचारी, प्रतिष्ठित नागरिक और आसपास के गांवों के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्राचार्य (डीएवी स्कूल अंतागढ़) गोपीनाथ साहू ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित सभी लोगों को निवारक सतर्कता के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, छत्तीसगढ़ राज्य संगीत, भाषण, तथा अंतागढ़ के डीएवी रावघाट इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति जैसे कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के अंतर्गत आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग, निबंध, स्लोगन और भाषण प्रतियोगिताओं सहित अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेताओं को प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ टीआरटी (डीएवी स्कूल अंतागढ़) गौतम मन्ना द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि अंतागढ़ स्थित डीएवी रावघाट इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित है, जिसमें आस-पास के 62 गांवों के कक्षा 1 से 9 तक के 600 से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। इस स्कूल में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन और बस द्वारा पिक-अप और ड्रॉप जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button