सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (यंत्रिकी) और मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) टीम के सदस्यों के बीच विगत दिनों हास्पिटल सेक्टर के खेल-कूद में शाम 6:30 बजे से रात 10:30 बजे तक एक मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। कुल 8 टीमें बनाई गईं और 8 मैच खेले गए। इस आयोजन में लगभग 100 अधिकारियों ने भाग लिया। वॉलीबॉल मैच में, जगेंद्र कुमार के नेतृत्व वाली सिंटर संयंत्र-2 टीम विजेता रही और ए के बेडेकर के नेतृत्व वाली सिंटर संयंत्र-3 टीम उपविजेता रही।
वॉलीबॉल मैच का यह आयोजन, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) बी के बेहरा और मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर संयंत्र) अनूप कुमार दत्ता की उपस्थिति में किया गया। मैच का आयोजन महाप्रबंधक (एसपी-3) ए के बेडेकर एवं एम यू राव के सक्रिय नेतृत्व में किया गया।
वॉलीबॉल मैच का आयोजन, टीम निर्माण अभ्यास के रूप में किया गया था, ताकि सभी समूहों के आपसी संवाद को बढ़ावा दिया जा सके। मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) और मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर संयंत्र) के उर्जावान नेतृत्व में की गई इस विशेष पहल से टीम सदस्य अत्यधिक उत्साहित और रोमांचित अनुभव कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागी टीमों के सदस्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे