छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

मोदी जी द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास….

दुर्ग / 26 फरवरी सोमवार को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प एवं 1500 से अधिक रेलवे ओवर ब्रिज अंडरब्रिज का शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से प्रातः 10:45 बजे से किया जाएगा। इसी कड़ी में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर कार्यक्रम होगा :-

1. दुर्ग रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 1 पर रायपुर की दिशा में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम होगा, जिसमें गंजपारा सदर मंडल, बोरसी कसारीडीह मंडल और दीपक नगर एवं आमदी मंदिर वार्ड के कार्यकर्ताओं से शामिल होने का अनुरोध है। (कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र कुमार पाध्ये)

2. दुर्ग विधानसभा में दूसरा कार्यक्रम उरला रेलवे क्रॉसिंग में सिद्धेश्वर मंदिर के पास बघेरा ओवरब्रिज शिलान्यास और उरला अंडरब्रिज शिलान्यास का होगा, जिसमें चंडी शीतला मंडल एवं सिकोला पटरीपार मंडल (दीपक नगर एवं आमदी मंदिर वार्ड को छोड़कर) के कार्यकर्ताओं से शामिल होने का अनुरोध है। (कार्यक्रम प्रभारी कांतिलाल जैन)

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रसमडा रेलवे स्टेशन के पास दुर्ग की दिशा में अंडरब्रिज शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। (कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र कौशिक)

पाटन विधानसभा क्षेत्र में कुम्हारी के पास ग्राम कुगदा में अंडरब्रिज शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। (कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा)

उक्त कार्यक्रमों में स्थानीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के माननीय राज्यसभा सांसद, माननीय लोकसभा सांसद, माननीय विधायकगण एवं माननीय जिला भाजपा अध्यक्ष व जिला भाजपा पदाधिकारीगण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button