छत्तीसगढ़दुर्ग

कलेक्टर एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य हुए क्रिकेट मैंच….

दुर्ग / पदमनभापुर मिनी स्टेडियम में पराम्परागत 37वां सद्भावना क्रिकेट मैच के अवसर पर 4 फरवरी को कलेक्टर एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य मैंच खेला गया। निर्धारित 12 ओवर में नागरिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 114 रन बनाये जिसमें अन्नुसिंह 45 रन पर रिटायर किये गये, प्रवीण तिवारी ने 3 क्रिकेट लिए।

जवाब में कलेक्टर एकादश 11.2 ओवर में 116 रन 8 विकेट पर बनाकर 2 विकेट से विजयी प्राप्त की। मैच बाद पुरस्कार वितरण कमीश्नर नगर निगम दुर्ग लोकेश चंद्राकर एवं समाजसेवी सुधीर अग्रवाल द्वारा किया गया। बेस्ट बालर प्रवीण तिवारी (सुराना कालेज) बेस्ट बेस्टसमैंन अन्नु सिंह 45 रन, बेस्ट फिल्डर सुरज सोनी 3 कैंच, मैंन ऑफ मैच नितिन शर्मा, खेल अधिकारी दुर्ग घोषित किये गये।

सन् 1985 से कलेक्टर एस.पी. दुबे एवं डॉ. विनय पाटणकर मैंच का द्वारा आयोजन आरंभ किया गया था और निरंतर राजेन्द्र ठाकुर (पत्रकार) तथा अमर चोपड़ा (अधिवक्ता) दुर्ग द्वारा आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सागर होटल व खनिज विभाग का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। जिला पंचायत के सी.ई.ओ अश्वनी देवांगन, कमिश्नर नगर निगम दुर्ग लोकेश चन्द्राकर, एस.डी.ओ मुकेश रावेट, प्रशांत गुप्ता, प्रभात शर्मा, आरआई पुलिस नागेन्द्र सिंह, कपिल सरना एस.डी.ओ भारत संचार निगम ने आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button