
दुर्ग – भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में मनाये जाने वाले ‘‘शहीद दिवस’’ के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में दिनांक 30 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले विभूतियों के त्याग और बलिदान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए विद्युतकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी कड़ी में विभाग के अन्य कार्यालयों में भी अमर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय के श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे