दुर्ग / जिले के भिलाई नगर स्थित जयंती स्टेडियम के पास 21 सितंबर 2023 को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आयोजन की तैयारियों की संबंध में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आवश्यक तैयारियां हेतु विभागवार अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे हैं। कलेक्टर ने कहा की विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को मंच एवं स्टाल पर राशि का चेक एवं समाग्री वितरण किया जायेगा। विभागवार हितग्राहियों की पृथक-पृथक सूचि तैयार कर ली जाये।
लाभान्वित हितग्राही संभाग व राज्यस्तर का हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होनंे स्पष्ट किया की लाभान्वित हितग्राही महिला ही होना चाहिए। विभागीय स्टालों में उपलब्धियों का डेटा राज्य स्तरीय हो। कलेक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा लोकार्पण/भूमि पूजन की जानकारी नोडल अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। विभागीय स्टाल में गोधन समृध्दी, गौठान का मॉडल, गौठानो में अजिविका का उत्पाद, बाड़ी योजना, नरवा का मॉडल, रीपा एवं उत्पाद का प्रदर्शन, सी-मार्ट, संजिवनी, मिलेट कैफे, हमर लैब, हाट बाजार क्लीनिक, मितान, धनवंतरी दवाई दुकान, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आदि की प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई ।
कलेक्टर ने अधिकारियों को आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां हर हालात में 19 सितंबर तक पूर्ण कर लेने कहा है। बैठक में एडीएम अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त अपर कलेक्टर रोहित व्यास, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चंद्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं गोकुलराम रावटे, एसडीएम मुकेश रावटे एवं जागेश्वर कौशल सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे