छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक खेलों का आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक
दुर्ग / मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक वर्ष 2023-24 में 16 खेलों के आयोजन में 0 से 18, 18 से 40, 40 से अधिक आयु वाले महिला एवं पुरूष संभाग स्तर का आयोजन 15 से 17 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। आयोजन में जिला दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बालोद, खैरागढ़ छुई खदान एवं मानपुर मोहला के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे।
15 सितम्बर को 18 से 40 आयु वर्ग एवं 16 सितम्बर को 40 से अधिक आयु तथा 17 सितम्बर को 0 से 18 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। उक्त आयोजन 15 से 17 सितम्बर तक प्रातः 9 बजे से विकासखण्ड दुर्ग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ी अपने आयु वर्ग अनुसार अपने दल के साथ आयोजन प्रभारी श्री अशोक रिगरी के पास उपस्थिति देंगे। जिसका मोबाईल नंबर 8770527628 है।
पाटन में आयोजित होगा प्लेसमेंट कैम्प
दुर्ग / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट का आयोजन 12 सितम्बर 2023 को समय प्रातः 10.00 बजे से शासकीय चंदुलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट में नियोजक टेक. महिन्द्रा, टेक. बुलेवार्ड टावर सी नोएडा, एयरटेल पेयमेंट बैंक टाटीबंध रायपुर, टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रा.लि. भिलाई के लिए 235 लगभग पद रिक्त हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि एवं उनकी छायाप्रति के साथ 10.30 बजे नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव हेतु आवेदक को दिये गये गुगल लिंक bit.ly/placementcampregistration के माध्यम से पंजीयन करना होगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com