Crimeदेश-दुनिया

Delhi Police ATS ने ड्रग्‍स सप्‍लायर बंटी-बबली को पकड़ा

Delhi Police ATS ने ड्रग्‍स की सप्‍लाई करने वाले पत‍ि और पत्‍नी दोनों को ग‍िरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की है. ड्रग्‍स सप्‍लाई मामले में ग‍िरफ्तार दीनबंधु पर लूट, मर्डर, आर्म्स एक्ट जैसे डेढ़ दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. वहीं, सिविल लाइन्स थाने में दर्ज हत्या के मामले में गैर जमानती वारंट भी जारी है. ड्रग्स पैडलर की पत्‍नी बरखा के खिलाफ मंगोलपुरी में भी एक मामला दर्ज है.

ज‍िला एएटीएस (AATS) टीम की ओर से गत 29 अगस्त को हेरोइन के साथ गिरफ्तार ड्रग पेडलर अकरम ने पूछताछ में इन दोनों से हेरोइन लेने का खुलासा क‍िया था. इस पर पुलिस अकरम को रिमांड पर लेकर इनसे आगे की पूछताछ कर दोनों की तलाश में लग गयी थी. दोनों पति और पत्‍नी बंटी और बबली के नाम से मशहूर थे.

इसके लिए विवेक विहार स्थित उनके घर और उत्तम नगर स्थित ससुराल के पास सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती की और स्‍थानीय खुफ‍िया तंत्र को भी सक्र‍िया क‍िया गया. लेकिन लगातार ये पुलिस की गिरफ्त से बचते रहे. दोनों की तलाश में जुटी पुलिस को अक्टूबर को इनके रोहिणी सेक्टर 16 इलाके में मौजूद होने का पता चला, जिस पर इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्‍पेक्‍टर विकास यादव, एएसआई रणधीर सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष, कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल इंदर और महिला कांस्टेबल राधा की टीम को लगाया गया.

प्राप्‍त जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल ब‍िछाकर रोहिणी सेक्टर 16 इलाके से दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हास‍िल की. इनके पास से ड्रग्स सप्लाई की जानकारी से जुड़ी व्‍हाट्सअप चैट वाले फोन को भी बरामद किया गया है.

पूछताछ में आरोपियों ने शाहदरा के झिलमिल कॉलोनी के लव कुमार उर्फ बब्बर से ड्रग्स लेने का खुलासा क‍िया. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इनके ड्रग्स के सोर्स लव की तलाश में जुट गई है.

 

Related Articles

Back to top button