PS2: अगर आपको है इंतजार ऐश्वर्या की इस फिल्म का, तो ओटीटी पर फ्री में देखिए इस दिन से

Aishwarya Rai Bachchan Movie: ऐश्वर्या राय बच्चन की इसी साल रिलीज हुई फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 (Ponniyin selvan 2) का हिंदी वर्जन ओटीटी पर तो यूं तो नौ दिन पहले आ गया था, मगर सब्सक्राइबर देख नहीं पा रहे थे. वजह थी, फिल्म का रेंटल होना. यानी फिल्म देखने के लिए सब्सक्राइबर को भी पैसे चुकाने पड़ेंगे. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है. लेकिन अब प्राइम वीडियो ने आखिरकार निर्माता-निर्देशक मणि रत्नम (Mani Ratnam) पोन्नियिन सेलवन 2 के हिंदी संस्करण की सभी सब्सक्राइबरों के लिए मुफ्त रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद अब हिंदी भाषी दर्शक इस ऐतिहासिक ड्रामा को अपनी स्क्रीन पर देख सकेंगे.
ये डेट सबके लिए
उल्लेखनीय है कि पीएस 2 के तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन हिंदी से पहले पहले 26 मई से रेंट पर उपलब्ध कराए गए थे. इसके बाद 2 जून से फिल्म को सब्सक्राइबर्स के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर मुफ्त कर दिया गय था. इन भाषाओं में फिल्म के साथ इंग्लिश सब-टाइटल थे. लेकिन हिंदी दर्शकों को फिल्म के लिए इंतजार करना पड़ा. अमेजन प्राइम वीडियो ने हिंदी वर्जन 9 जून को रिलीज कर दिया था, मगर यह फिल्म तब किराए पर उपलब्ध थी. मगर अब प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स को 23 जून से पीएस 2 देखने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. निश्चित ही यह खबर ऐश्वर्या राय बच्चन के फैन्स को खुश करेगी.
ऐश्वर्या का डबल रोल
उल्लेखनीय है कि पीएस 2 के दूसरे हिस्से में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी. इस ऐतिहासिक फिल्म में 11वीं-12 सदी के चोल साम्राज्य की कहानी दिखाई गई है और पिछले साल रिलीज हुए पहले भाग को दर्शकों ने देखा और सराहा था. फिल्म में ऐश्वर्या की खूबसूरती ने दर्शकों के हैरत में भी डाला. फिल्म चोल साम्राज्य में सिंहासन की लड़ाई को सामने लेकर आती है. फिल्म में ऐश्वर्या सिंहासन हासिल करने की कोशिश में लगे लोगों के साथ खड़ी रहती हैं, लेकिन सिंहासन के उत्तराधिकारी (विक्रम) के साथ लव स्टोरी इस फिल्म की खासियत है. ओटीटी पर फिल्म का लंबे समय से हिंदी के दर्शक इंतजार कर रहे थे. ओटीटी दर्शकों को अमेजन प्राइम से पहले भी शिकायत रही है कि कई अहम फिल्मों को पहले रेंट पर रिलीज किया जाता है. इसके बाद उसे आम सब्सक्राइबरों के लिए फ्री किया जाता है. कुछ और प्लेटफॉर्म भी ऐसा करते हैं. देखना यह है कि कब ये प्लेटफॉर्म अपनी इस नीति में बदलाव करेंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे