chhattisgarhCrimeअन्‍यअपराधछत्तीसगढ़जुर्म

अंधविश्वास में फंसकर लालच में चार युवकों ने मिलकर कर दी वृद्धा की हत्या, बाद में शव को खदान में पत्थर बांधकर फेंका…

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां अंधविश्वास में फंसकर कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए जमीन में गड़ा धन पाने की लालच में चार युवकों ने मिलकर एक वृद्धा की हत्या कर दी। महिला की लाश ग्राम कुम्हारी में रोड किनारे पत्थर खदान में पत्थर बांधकर फेंक दिया। इस घटना को अंजाम आरोपियों ने 4 माह पहले दिया था।

ग्रामीणों ने महिला की लाश पत्थर खदान में देखी, तो पुलिस का सूचना दी। गिधौरी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। विदित हो कि अंधविश्वास के चलते जल्दी पैसे कमाने के लालच में जमीन में गड़ा धन निकालने के लिए मटिया नामक प्रेत की आवश्यकता होती है। इसकी तलाश में लगे मुख्य आरोपी को ग्राम भंवरीद में मृतका के पास मटिया होने की जानकारी मिली।

इसके लिए आरोपियों ने ग्राम पंचायत भवरीद के सरपंच कमल दास से संपर्क किया और उसे भी गड़े धन का लालच देकर अपनी योजना में शामिल कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने ग्राम भवरीद थाना कसडोल निवासी 70 वर्षीय मृतका देवमती विश्वकर्मा पति स्व. सुखीराम विश्वकर्मा से संपर्क किया। मृतका द्वारा आरोपी को मटिया नहीं देने की बात की गई।

इसके बाद आरोपी ने लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से पिछले वर्ष 24 सितम्बर को अपने साथियों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में गांव भवरीद पहुंचा, वहां सरपंच कमल केवट के माध्यम से मृतका देवमती विश्वकर्मा को गांव के बाहर बुलवाया और उसे अपने साथ अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बिठाकर कसडोल के मिनी स्टेडियम ले गए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button