नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने बहू के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने पूछताछ को बुलाया, इस बात को लेकर हुई बहस

मुंबई. बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और उनकी पत्नी जैनब उर्फ आलिया के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. नवाजुद्दीन की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है. वर्सोवा पुलिस के अनुसार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने अभिनेता की पत्नी जैनब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
वर्सोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जैनब का नवाज़ुद्दीन की मां से विवाद हुआ था. तीनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. जैनब नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं. पुलिस ने नवाजुद्दीन की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
इस बीच देखा जाए तो जैनब पर आरोप हैं कि वह जिस बंगले में गई थीं वहां उनकी नवाजुद्दीन की मां से बहस हुई थी जिसके बाद केस दर्ज कराया गया है. नवाजुद्दीन और जैनब उर्फ आलिया की शादी साल 2010 में हुई थी. जैनब नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं. लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं.
उस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. बात तलाक तक भी पहुंच गई थी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने नवाजुद्दीन के परिवार पर मारपीट के आरोप तक लगाए थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली शादी अपनी मां की पसंद की लड़की शीबा से की थी. वो उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली थीं. लेकिन भाई ने रिश्ते को लेकर आपत्ति दिखाई थी. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे