भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी से मुलाकात कर भिलाई स्टील प्लांट हेतु नेहरू जी का दिया धन्यवाद
छत्तीसगढ़ विगत कई महीनों से अनवरत जारी राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी यात्रा प्रभारी टीएस सिंह देव जी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहित छत्तीसगढ़ के 350 से अधिक कांग्रेसजन शामिल होने मध्यप्रदेश पहुँचे ।
जहाँ लगभग 50 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान प्रदेश महासचिव अरुण सिसोदिया ने राहुल गांधी जी को भिलाई स्टील प्लांट नेहरू जी द्वारा दिए जाने के लिए भिलाईवासी और छत्तीसगढ़ वासियों की तरफ से धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया और साथ ही साथ अपने परिचय देते हुए देश की रक्षा हेतु फौज में शामिल उनके पिताजी (पूर्व फौजी) बेटा वर्तमान में सेना में और खुद पूर्व फौजी रहे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अरुण सिंह सिसोदिया प्रदेश महामंत्री पूर्व जिला अध्यक्ष बंजारे प्रदेश सचिव इरफान खान झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री फारुख खान भिलाई और मीडिया से हमारे साथी माशु भाई के साथ सभी ने उनकी यात्रा का हृदय से अभिनंदन और आभार प्रकट किया। यह ऐतिहासिक कदम देश का कांग्रेस का और विश्व के राजनीतिक पटल पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा इस यात्रा में सभी प्रमुख नेतृत्वकर्ता शामिल थे उनसे मुलाकात कर यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे