मनोरंजन

बहन सनाह की शादी में भरी महफिल में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने किया ऐसा कारनामा…

मुबई : बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर ऑनस्‍क्रीन ही नहीं पर्सनल लाइफ में बेहद रोमांटिक हैं। ये दोनों हिंदी सिनेमा जगत के रोमांटिक विवाहित जोड़ों में एक हैं। शाहिद कपूर अपने से 14 साल छोटी बीबी मीरा राजपूत से बेहद प्‍यार करते हैं।

कई बार शाहिद पत्‍नी मीरा के साथ वीकेशन पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ चुके वहीं इस बार शाहिद और मीरा के बीच बेइत्‍हा प्‍यार और रोमांस भरी महफिल में दिखाई दिया है।

बहन की शादी में भाई शाहिद भाभी मीरा हुए रोमांटिक

ये मौका था शाहिद कपूर की बहन सनाह कपूर की शादी का था। जिसमें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का ये रोमांटिक अंदाज नजर आया। हालांकि पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सनाह कपूर की अप्रैल में शादी हुई थी लेकिन उसका वीडियो अब सामने आया है।

जिसे वेडिंग वीडियोग्राफर द वेडिंग स्टोरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर चार मिनट का वीडियो शेयर किया है। जिसमें शादी की हाइलाइट्स को कैप्चर किया गया।

भरी महफिल में आया इतना प्‍यार कि कर बैठे लिप लॉक kiss

इस वीडियो में सनाह के भाई शाहिद कपूर को पत्नी मीरा राजपूत और उनके बच्चों मिशा और जैन के साथ दिखाया गया है। बहन सना की शादी के माहौल में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को एक दूसरे पर इतना प्‍यार आया कि

दोनों भरी महफिल में रोमांस में डूबे हुए सबके सामने लिप लॉक किस कर बैठे। संगीत कार्यक्रम में मीरा शाहिद के होठों पर पहले किस करती है।

शाहिद कपूर से मीरा ने शादी करने से पहले कर दिया था इंकार

दिल्‍ली की रहने वाली मीरा राजपूत को पहली ही नजर में शाहिद कपूर दिल दे बैठे थे। दोनों की मुलाकात, राधा स्‍वामी सत्‍संग ब्यास में हुई थी। शाहिद और उनके पिता पंकज कपूर उनके फॉलोअर हैं। मीरा का परिवार भी उनका डिवोटी है।

शादिद से शुरूआत में मीरा ने शादी करने से इंकार कर दिया था, इसके पीछे मीरा और शाहिद की उम्र में 14 साल का अंतर था। लेकन बाद में बहन ने मीरा को मना लिया और दोनों ने आज से 7 साल पहले शादी कर ली और अब दोनों के दो प्‍यारे से बच्‍चे हैं।

सनाह ने अभिनेता सीमा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक से की है शादी

सनाह ने अभिनेता सीमा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी की है। दोनों की शादी दिल्‍ली में हुई थी जिसके वीडियो में, मयंक पंकज का आशीर्वाद मांगते हुए वेदी पर सनाह के लिए एक कविता सुनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को अपने दोस्तों और माता-पिता के साथ अच्छा समय बिताते हुए,

ढोल की थाप पर नाचते हुए और रोमांटिक पलों को बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक क्लिप में सनाह की मौसी (सुप्रिया की बहन) रत्ना पाठक शाह और उनके पति नसीरुद्दीन शाह को दुल्हन के लिए लाल चूड़ियां और कलीरे लाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

शाहिद कपूर की इस फिल्‍म में बहन सनाह आई थी नजर

पंकज ने पहले अभिनेता नीलिमा अजीम से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा शाहिद था। बाद में उन्होंने सुप्रिया से शादी की और उनके साथ बेटी सनाह और बेटा रूहान था। नीलिमा के दूसरे पति रोहित खट्टर के साथ बेटा ईशान भी था।

सनाह ने आलिया भट्ट के साथ शाहिद की शानदार में एक छोटी भूमिका निभाई। फिल्म में उन्होंने एक दुल्हन की भूमिका निभाई थी, जबकि शाहिद ने एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभाई थी। पंकज कपूर भी फिल्म का हिस्सा थे। हालांकि ये फिल्‍म चली नहीं थी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button