कोरोना वैक्सीन बर्बादी के आंकड़ों को लेकर भूपेश सरकार ने कही ये बात…

टी.एस सिंहदेव ने कहा कि वर्चुअल बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया था कि वास्तविकता कुछ और है। उन्होंने जो आकड़े रखे हैं विभाग ने उन्हें गलत जानकारी उपलब्ध करवाई है, उन्हें वास्तविक आकड़ों से अवगत करा दिया गया था। साथ ही मैंने यह भी निवेदन किया था कि गलत आंकड़े मीडिया के सामने न रखे जाएं इससे सवाल जवाब होते हैं। स्वास्थ मंत्रालय को पत्र भेजकर सही आंकड़े दिए गए थे। मगर स्वास्थ मंत्री के कहने के बावजूद विभाग ने निराधार आंकड़े प्रस्तुत कर दिए।

केंद्र सरकार के छत्तीसगढ़ में 30 प्रतिशत वैक्सीन खराब होने का आंकड़ा आने के बाद केंद्र के आंकड़ों को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय से भी ट्वीट किया गया। इन आंकड़ों को लेकर अब छत्तीसगढ़ का स्वास्थ मंत्रालय केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय से संपर्क कर आंकड़े ठीक करवाने में लगा है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों के लिए अब तक केंद्र सरकार ने 72 लाख 90 हजार 210 वैक्सीन भेजी है, जिसमें से मंगलवार 25 मई तक 61 लाख 99 हजार 637 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
इसके अलावा, 10 लाख 31 हजार वैक्सीन स्टॉक में है, इसमें से सिर्फ 0.95 प्रतिशत यानी कि 59,343 वैक्सीन बर्बाद हुई है जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। वहीं, 18 से 45 आयुवर्ग के जिन लोगों को वैक्सीन लगाने का जिम्मा राज्य सरकार के पास है। उस आयुवर्ग के लोगों के लिए अबतक सात लाख 97 हजार 110 वैक्सीन मंगवाई गई, जिसमें से 25 मई तक सात लाख 51 हजार 317 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, इसमें 47,940 वैक्सीन स्टॉक में है और सिर्फ 0. 29 प्रतिशत यानी 2,147 वैक्सीन की डोज 25 दिनों में खराब हुई है।