Crimeजुर्मदेश

मां के सामने झुलसा 16 साल का बेटा: तीन दिन से दौड़ रहा था करंट, छूते ही तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

अलवर में एक 16 साल का स्टूडेंट मां के सामने ही करंट के तार की वजह से झुलस गया। मां ने उसे बचाने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जहां यह घटना हुई वह कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का निर्वाचन क्षेत्र है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन से इसमें करंट दौड़ रहा था।

लेकिन, यह लाइन एक होटल के लिए जाती है इसलिए शट डाउन नहीं लिया। ऐसे में यह हादसा हो गया। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे मालाखेड़ा कके पास सारंगपुरा गांव की है। मोहब्बतपुर जीएसएस से एक होटल में 11 हजार केवी की लाइन जा रही है।

रविवार शाम को सारंगपुरा गांव के निवासी 11वीं में पढ़ने वाला सचिन अपनी मां शकुंतला के साथ हॉस्पिटल में दवाई लेने गए थे। । बीच में बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। इस कारण मां-बेटे पैदल ही आ रहे थे। इस दौरान अचानक सचिन का हाथ पोल को छू गया।

पोल के छूते ही करंट से वह झुलस गया और मां के सामने तड़पता रहा। मां की चीख-पुकार सुन आस-पास के लोग आए। सचिन को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

बेलदारी का काम, मजदूर परिवार

सचिन के पिता बेलदारी का काम करते हैं। दो भाई है। दूसरा भाई बड़ा है। वह भी पढ़ता है। मां शकुंतला बिलखते हुए बोली कि बिजली के पोल में पहले से करंट आ रहा था। बेटा मेरे साथ -साथ ही चल रहा था। उसका पोल के पास लटक रहे तार से हाथ लग गया और मौत हो गई।

दो दिन पहले भी लगी थी आग

सचिन के दादा ने बताया कि दो – तीन दिन से पोल में आग लगी हुई थी। इसको लेकर डिस्कॉम को भी शिकायत की। लेकिन, कर्मचारियों ने ठीक करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे। इसमें लगातार करंट आता रहा। लेकिन, किसी ने कोई सुध नहीं ली।

ट्रांसफार्मर पर तार लटक रहे हैं। डंडे के सहारे इसे रखा गया है। वहीं इस मामले में एसई जेएल मीणा ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले की रिपोर्ट बनाई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button