आतंकवाद विरोधी दिवस पर निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी सहित भिलाई निगम के कर्मचारियों ने ली शपथ
भिलाई – आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं भिलाई निगम के कर्मचारियों ने निगम सभागार में आतंकवाद के विरोध में शपथ ली।
वही विभाग प्रमुख ने अपने अधीनस्थों के साथ अपने कार्यालय में एवं जोन कार्यालय में भी जोन आयुक्त ने अपने अधीनस्थों के साथ शपथ ली। आतंकवाद विरोधी दिवस मनाए जाने का प्रमुख उद्देश्य इसके कारण आम जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंक/हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से आम लोगों को विशेषकर युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।
शपथ इस बात की ली गई की हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास करते हैं तथा निष्ठा पूर्वक सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ेंगे। आतंकवाद के विरोध में शपथ के अवसर पर प्रमुख रूप से उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी पी.सी. सार्वा, अजय शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं स्टेनो पुरुषोत्तम साहू सहित अन्य मौजूद रहे।