Crimejharkhandजुर्मदेश

फांसी के फंदे पर लटकी मिली 10 वर्षीय बच्चे का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका…

गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र के छतरपुर पंचायत के देवीधाम के पास एक घर में फांसी के फंदे से झूलते एक 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के धनंजय चौधरी का पुत्र करण चौधरी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया.

मृतक के परिजनों ने शव को उठाने से पहले खोजी कुत्ता की मांग की. पुलिस ने खोजी कुत्ता को बुला कर जांच करायी. बावजूद मृतक के परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया. उन लोगों की मांग है कि खोजी कुत्ता आया तो क्या निर्णय निकला? उसका जवाब दिया जाए, तभी शव को उठाने दिया जाएगा. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मृतक के पिता धनंजय चौधरी ने बताया कि वह सुबह साथ में सो कर जगा था. सभी लोग साथ बैठकर खाना भी खाया था जिसके बाद मृतक का बड़ा भाई स्कूल चला गया और उसके पिता मजदूरी करने चले गए. उसकी मां गाय बांधने पास में ही गई थी. वापस जब मां घर पहुंची तो देखा कि उसके ही घर में दरवाजे के पास बकरी बांधनी वाली रस्सी में करण चौधरी शव लटका हुआ था. घटना कैसे घटी? उसके बारे में परिजनों को कुछ भी पता नहीं है.

परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि छतरपुर गांव में एक बच्चे का शव रस्सी के सहारे उसके दरवाजे पर लटका हुआ बरामद किया गया है. सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button